नई दिल्ली : व्यापमं घोटाले में मध्य प्रदेश सरकार की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। इस मामले में लगातार हो रही मौतों के बाद हाईकोर्ट आज सीबीआई जांच के आदेश भी दे सकता है। लगातार सीबीआई जांच से इनकार कर रही एमपी सरकार ने कल कोर्ट से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले से जुड़े लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतों के बाद भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हाईकोर्ट की निगरानी में चल रही एसआईटी जांच का हवाला देकर बचने की कोशिश आखिरकार बेकार गई। विपक्ष के साथ ही पार्टी में भी इस मसले पर बने दबाव के चलते शिवराज को अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिए मजबूर होना पड़ा।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दो दिन पहले स्पष्ट कर दिया था कि इस मसले पर विश्वसनीय जांच जरूरी है। बावजूद इसके शिवराज का अड़ना नेतृत्व को समझ नहीं आया और मुख्यमंत्री को रुख बदलना पड़ा। दरअसल, लगातार हो रही मौतों और कांग्रेस की ओर से इसे व्यापमं से जोड़े जाने से बिगड़ रहे माहौल से पार्टी की मुश्किलें बढ़ रही हैं। दो सप्ताह बाद संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है और सरकार पहले ही ललित मोदी के नित नए खुलासों से सांसत में है। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व के स्पष्ट निर्देशों पर शिवराज को सीबीआई जांच के लिए सहमत होना पड़ा है।