इंडिया VS अफगानिस्तान अंतिम ओवर में मैच हुआ टाई, ये 5 लोग रहे भारत के न जीतने के गुनहगार
इस बात से तो आप सभी भलीभांति अवगत ही होगें कि भारत और अफगानिस्तान को मुकाबला इन दिनो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, कयोंकि इस बार एशिया कप के दौरान यही एक ऐसा मुकाबला रहा है जिसमें दोनो टीमे बराबरी के रनों पर है। इसलिये यह मुकाबला टाइअप हो गया। हालांकि इस बार के मुकाबले में इंडियन को जीत न मिलने के 5 दिग्गज खिलाड़ी गुनहगार है। जिसके संबंध में आज हम बात करने वाले है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि भारत अब तक के 5 मुकाबलों में 4 मुकाबले जीत चुकी है और पांचवे मुकाबले में इंडियन न जीती है और न ही उसे हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में इंडियन टीम के लिये फाइनल खेल तय है। आपको बता दें कि फाइनल मुकाबला 28 सितम्बर को खेला जाने वाला है। वहीं अगर बात की जोय बीते मंगलवार को हुये मुकाबले की तो अफगानिस्तान टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया बता दें कि मोहम्मद शहजाद ने शानदार शतक लगाते हुये 124 रन का सहयोग दिया जिस वजह से 252 रनों का लक्ष्य अफगानी टीम ने इंडियन टीम को दिया जिसके सापेक्ष इंडियन टीम ने भी 252 रन ही बना सकी जिस वजह से इस मुकाबले में इंडियन टीम को जीत नही मिल सकी, भारत के न जीतने के सबसे बड़े गुनहगार कुछ इस प्रकार से है…
पहला : मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मनीष पांडे कुछ कमाल नही कर पाए, कठिन परिस्थितियों में उन्होंने अपना विकेट फेक दिया और 15 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हो गए।
दूसरा : केदार जाधव जब बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय भारत एक आसान जीत की ओर बढ़ रहा था पर रन आउट हो कर उन्होंने अपना विकेट फेक दिया और टीम संकट में आ गई।
तीसरा : सिद्धार्थ कौल ने बेहद ही साधारण गेंदबाजी की, उन्होंने अपने 9 ओवर के स्पेल में 59 रन दिये।
चौथा : कप्तान धोनी पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म दिखे, उन्होंने 17 बॉल खेलकर मात्र 8 रन बनाने में कामयाब हो सके।
पांचवां : भारत को अंतिम 2 बॉल पर जीत के लिए 1 रन बनाना था और जडेजा अगर चाहते तो आराम से एक रन बनाकर टीम को जिता सकते थे, पर बड़ा हिट लगाकर टीम को जिताने के चक्कर मे जडेजा ने बॉल को उठाकर मारा और कैच आउट हो गए।