2019 क्रिकेट विश्वकप के बाद ये खिलाड़ी ले सकते हैं सन्यास, नंबर 1 की कमी तो सबको खलेगी
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जैसे जैसे विश्वकप 2019 नजदीक आता जा रहा है वैसे पैसे उससे संबंधित खबरे सोशल मीडिया पर चर्चा का केन्द्र बनी हुई है,तो वहीं खेल जुड़े कुछ दिग्गज खिलाडि़यों के सन्यास को लेकर भी काफी चर्चायें हो रही है इसी क्रम में आज हम 4 ऐसे दिग्गज खिलाडि़यो की बात करने वाले है जो विश्वकप 2019 खेलने के पश्चात सन्यास ले सकते है। पहले खिलाड़ी की कमी सबको खलेगी,आज हम जिन 4 खिलाडि़यों के संबंध में बात करने वाले है वो कुछ इस प्रकार से है….
पहला : एक जमाना था, जब इस खिलाड़ी के क्रीज़ पर आते ही तालियों से लोग इनका मनोबल बढ़ाते और ये लंबे लम्बे छक्के लगाते, टी20 का उनका वह 6 बॉल में 6 छक्कों का वह रिकॉर्ड और विश्वकप 2011 में उनका वह बेहतरीन योगदान ही था जिससे भारत यह दो ख़िताब अपने नाम कर सका, युवराज सिंह को 2019 के विश्व कप में भारतीय टीम में अवसर दिया जाएगा तो निश्चित ही वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपना योगदान देकर टीम को विश्वकप 2019 जीता कर क्रिकेट जगत को अलविदा कहेंगे।
दूसरा : स्टीव स्मिथ अभी हाल ही में बॉल टेंपरिंग करते पकड़े गए ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व कप्तान का जीवन झकझोर के रख दिया, इनकी बल्लेबाजी कमाल की रही है जिन्होंने शानदार रिकार्ड्स अपने नाम रखे है, विश्वकप से पहले इनकी सजा खत्म हो जायेगी और यह इस विश्वकप में फिर से बढ़िया प्रदर्शन करना चाहेंगे।
तीसरा : वेस्टइंडीज के इस खतरनाक बल्लेबाज को कौन नही जानता चाहे वेस्टइंडीज का कोई मैच हो या फिर आईपीएल और बिग बैश जैसे लीग इनका बल्ला जब जब बोला है बालरर्स की बोलती बंद हो गई है, आपको बताना चाहेंगे कि क्रिस गेल का भी यह अंतिम विश्वकप है और वो अपने अंतिम विश्व कप से जीत के साथ ही विदाई लेना चाहेंगे।
चौथा : भारत के सबसे सफल कप्तान में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने न जाने कई बार कितने बड़े ट्रॉफी भारत के लिए जीता है,पर लाखों दिलो को छू जाने वाला था 2011 विश्वकप का वो ट्रॉफी जो धोनी ने छक्का मार कर भारत की झोली में कर लिया था, 2019 का विश्व कप धोनी का आखिरी विश्वकप हो सकता है और धोनी इस विश्व कप में जीत के साथ ही क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहना चाहेंगे।