नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब यात्रियों को तत्काल टिकट की बुकिंग के दौरान पहचान पत्र की फोटो कॉपी साथ ले जाने की जरूरत नहीं है। रेल मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में साफ किया गया है कि काउंटर पर तत्काल टिकट की बुकिंग के दौरान न तो पहचान पत्र की फोटो कॉपी साथ ले जाने की जरूरत है और न ही तत्काल ई टिकट बुकिंग के दौरान पहचान पत्र का नंबर डालने की जरुरत है। हांलाकि मंत्रालय ने यह भी कहा है कि यात्रा के दौरान मुसाफिरों को अपने पास पहचान पत्र रखना जरूरी होगा। इसके लिए उसने 10 पहचान पत्रों का निर्धारण किया है। यही नहीं मुसाफिरों को इस झंझट से मुक्ति मिलने के बाद अब रिजर्वेशन चार्ट के आगे उनके पहचान पत्र का नंबर भी अंकित नहीं होगा। मंत्रालय इस सुविधा को एक सितंबर तक या फिर उससे पहले लागू करेगा। इसके लिए क्रिस ने सॉफ्टवेयर में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर निर्धारित किए गए 10 पहचान पत्रों में से यात्रा के दौरान अन्य कोई पहचान पत्र दिखाया जाता है तो उसे बिना टिकट मानकर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा।