स्पोर्ट्स

इन 10 क्रिकेटरों को दुनिया ने माना सबसे महान क्रिकेटर, नंबर 1 पर है ये भारतीय दिग्गज खिलाडी…

जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इस खेल की दुनिया में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हुये है जो अपने बेहतरीन खेल के दम पर आज भी लोगों के दिलों पर राज करते आ रहे है, इन्‍हीं खिलाडि़यों में से आज हम 10 ऐसे क्रिकेटरों के संबंध में बात करने वाले है जिन्‍हें दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर माना जाता है। इस संबंध में महान शेन वार्न ने भी अपनी किताब नो स्पिन में ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट से जुड़े कई खुलासे किए हैं और साथ ही अपने फेवरेट क्रिकेटरों के संबंध में खुलासा भी किया है।

दरअसल नो स्पिन किताब में शेन वार्न ने हर एक वाक्‍ये को बड़ी गंभीरता से रखा है, तो वहीं इस किताब में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को कड़े प्रतिद्वंदी के रूप में माना है। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के करियर की बात की जायेगा तो इन्‍होंने कई महत्‍वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये है। यही वजह है कि शेन वार्न की किताब में 10 अपने समय के ग्रेटेस्‍टक्रिकेटरों की सूची में सचिन तेदुलकर को 1 नम्‍बर पर रखा है। वहीं दूसरी नम्‍बर पर ब्रायन लारा को रखा गया है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि किताब ‘नो स्पिन’ में शेन वार्न ने लारा और सचिन के संबंध में लिखा है कि : “यदि उन्हें किसी टेस्ट सीरीज के आखिरी दिन शतक की जरूरत है, तो मैं आंख बंद करके ब्रायन लारा को बल्लेबाजी के लिए भेजूंगा, पर यदि मुझे अपनी पूरी जिंदगी में दिन से लेकर रात तक किसी बल्लेबाज की बल्लेबाजी देखनी है तो फिर इसके लिए सचिन तेंदुलकर से बेहतर और कोई खिलाड़ी हो ही नही सकता है” आपको बता दें कि शेन वार्न ने जिन 10 खिलाडि़यों को अपने समय का ग्रेटेस्‍ट क्रिकेटर माना है वो कुछ इस प्रकार से है….

पहले स्‍थान पर सचिन तेंदुलकर (भारत),दूसरे स्‍थान पर ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) उसके पश्‍चात क्रमश : तीसरे, कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज), चौथे, एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया),पांचवे, ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), छठे, वसीम अकरम (पाकिस्तान) सातवे,मुरलीधरन (श्रीलंका), आठवें रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) नौवे, मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) और दशवें स्‍थान पर इयान हिली (ऑस्ट्रेलिया) है।

Related Articles

Back to top button