स्पोर्ट्स

यूएई के साथ ऐतिहासिक टी20 मैच खेलेगा ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम यूएई के खिलाफ 22 अक्टूबर को पहली बार टी20 मैच खेलेगी। ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अभी दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है और इसके बाद 24 अक्‍टूबर से तीन टी20 क्रिकेट की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के पहले ऑस्‍ट्रेलिया टीम को तैयारी के लिए यूएई के साथ मैच खेलना था, लेकिन अब इस मैच को आईसीसी ने इंटरनेशनल मैच का दर्जा दे दिया है। जबकि इस खास मैच के लिए दर्शकों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है।

यूएई के साथ ऐतिहासिक टी20 मैच खेलेगा ऑस्‍ट्रेलियाअमीरात क्रिकेट बोर्ड के सदस्य जायेद अब्बास ने कहा कि यह मैच 22 अक्टूबर को आबू धाबी के जायद क्रिकेट स्‍टेडियम (ओवल 1) में खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि हम क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया को सकारात्मक जवाब के लिए धन्यवाद देते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी शुक्रगुजार हैं जिसने यूएई में अपनी घरेलू सीरीज के दौरान इसके आयोजन को मंजूरी दी। मेजबान यूएई 26 मैच में से नौ जीत के इस इस फॉर्मेट में खुद को मजबूत करने के लिए संघर्ष कर रही है। यूएई ने अपना पिछला टी20 मुकाबला अप्रैल 2017 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला था।

Related Articles

Back to top button