स्पोर्ट्स

आनन्देश्वर पाण्डेय को मिला हैण्डबॉल रत्न सम्मान

लखनऊ हैण्डबॉल संघ ने किया सम्मानित


लखनऊ : बीते 40 साल से प्रदेश के खेल के विकास में उल्लेखनीय योगदान निभाने वाले तथा खेल के पुरोधा श्री आनन्देश्वर पाण्डेय को लखनऊ जिला हैण्डबॉल संघ ने हैण्डबॉल रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया। चौक स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में यश भारती पुरस्कार विजेता आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) को उनके हैण्डबॉल के विकास में अमूल्य योगदान करने के लिए तलवार, भगवान शिव की मूर्ति देकर व साफा बांधकर हैण्डबॉल रत्न अवार्ड प्रदान किया गया। समारोह में एशियन गेम्स-2018 में भारतीय हैण्डबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले लखनऊ के राहुल दुबे के साथ अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व कर चुके अंकित चौधरी, अंकित श्रीवास्तव, अंकित चौधरी, अमर मणि त्रिपाठी, रेखा यादव, स्वर्णिमा जायसवाल व जय सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह (पूर्व एमएलए), जीएस राना (पूर्व हैण्डबॉल कोच), अनिल अग्रवाल (कोषाध्यक्ष, यूपी हैण्डबॉल संघ), सुधीर श्रीवास्तव (अध्यक्ष, यूपी थाईयोगाआर्ट एसोसिएशन), अनुराग मिश्रा (उपाध्यक्ष, शहर भाजपा) सहित लखनऊ हैण्डबॉल संघ के अध्यक्ष विनीत बिसारिया, सचिव भुवन भट्ट व अमित कनौजिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर भुवन भट्ट ने कहा कि आनंदेश्वर पांडेय ने स्कूलों में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाने के लिए काफी बड़ी पहल की। अपनी पढ़ाई व खेल में ऊंचाइयां पाने के बावजूद इन्होंने 1977 में नौकरी करने की जगह खेल व खिलाडिय़ों के लिए कार्य करने का प्रण लिया। उनका जीवन प्रदेश में खेल के विकास के लिए समर्पित लोगों का एक उदाहरण है। वर्तमान में आनन्देश्वर पाण्डेय दक्षिण एशियाई हैण्डबॉल संघ के महासचिव, भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव व यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के भी महासचिव हैं।

Related Articles

Back to top button