जीवनशैली
बर्तनों से आने वाली अंडे की बदबू दूर करने के लिए अपनाए ये टिप्स
टिप्स
– अंडा के बर्तन में नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर थोड़ी देर छोड़ दें. इसके बाद इसमें थोड़ा गरम पानी डालकर कुछ देर बाद अच्छी तरह से धो लें. नींबू की महक अंडे की बदबू को दूर कर देगी.
– बेकिंग सोडे की मदद से भी आप अंडे की बदबू को दूर कर सकते हैं.
– सिरके के इस्तेमाल से भी आप अंडे की तेज गंध को दूर किया जा सकता है.
– आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बेसन भी अंडे की बदबू मिटाने में मददगार है. इसे बर्तन पर कुछ देर तक रगड़कर छोड़ दें और बाद में बर्तन अच्छी तरह से धो लें. गायब हो जाएगी अंडे की बदबू.