अपराध

दुष्कर्म मामला: इंदौर में दो साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ़्तार

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में दो साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची के रिश्ते के नाना ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से गुरुवार देर शाम मिली जानकारी के अनुसार, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के सेठीनगर में रहने वाली दो साल की मासूम को गुरुवार दोपहर बाद रिश्ते के नाना ने अपनी हवस का शिकार बनाया। बच्ची की मां ने अपने रिश्ते के मामा और बेटी को निर्वस्त्र देखा और किसी तरह आरोपी के चंगुल से बेटी को छुड़ाया। गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले गई, जहां से बच्ची को एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। गंभीर हालत में बच्ची को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची मां को जब इलाज नहीं मिला तो वह वापस घर लौट आई। देर शाम के बाद सोशल मीडिया पर घटना के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मां के साथ बच्ची को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। आरोपी लखन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button