स्पोर्ट्स

सचिन और विराट के वनडे करियर के हैरान कर देने वाले आंकड़े देख चौंक जायेंगे आप…

इस खेल की दुनिया में अक्‍सर कई रिकॉर्ड बनते व टूटते रहते है। आपको बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 36 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, तो वहीं विराट कोहली के वनडे करियर के हैरान कर देने वाले आंकड़े देख कर आप भी चौंक जायेगें। आज हम इस संबंध में कुछ खास जानकारी देने वाले है।

आपको बता दें कि इंडियन टीम के सबसे महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 320 मैचों की 311 पारियों में 36 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम बनाये, इस दौरान उनका बल्‍लेबाजी का औसत 45.14 , स्ट्राइक रेट 86.71 का रहा था,इस दौरान वे 12640 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमे सचिन ने 64 अर्द्धशतक भी लगाये थे। जिनमें 1317 चौके और 140 छक्के शामिल है। आपको बता दें कि सचिन ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किये है जो सराहनीय है। हालांकि कई युवा खिलाडि़यों ने इनके कई अहम रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे है। वहीं इंडियन टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने भी सचिन के एक अहम रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि कप्‍तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 212 मैचों की 204 पारियों में ही 36 शतक करने का रिकॉर्ड बनाते हुये सचिन तेंदुलकर का एक अहम रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे। इस बीच कोहली का बल्‍लेबाजी औसत 58.69 व स्ट्राइक रेट 92.51 का रहा है। और इन्‍होंने अब तक 10000 का आंकड़ा पार कर लिया। जानकारी के लिये बताते चले कि सचिन ने अपने 36 वनडे शतक में से पहली पारी में 22 शतक और दूसरी पारी में 14 शतक लगाये थे, तो वहीं विराट ने अपने 36 वनडे शतक में से 14 शतक पहली पारी में और 22 शतक दूसरी पारी में लगायें। सचिन के 36 शतकों में से 28 शतक के दौरान इंडियन टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि विराट के 31 शतकों में इंडियन टीम को जीत हासिल हुई है वहीं सचिन ने बतौर कप्तानी करते हुए 6 शतक लगाये थे और बिना कप्तानी के 30 शतक तो वहहीं विराट बतौर कप्तान 14 शतक लगा चुके है और कप्तानी न करते हुए 22 शतक उनके नाम है।

Related Articles

Back to top button