टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

तीन महीने के लिए संजय मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय का बनाया गया निदेशक

नई दिल्ली : भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी संजय मिश्रा को केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का डायरेक्टर नियुक्त किया है। शनिवार को ईडी के वर्तमान प्रमुख करनाल सिंह रिटायर हो रहे हैं। मिश्रा लगभग ढ़ाई साल तक एजेंसी के प्रमुख रहे। संजय मिश्रा को तीन महीने के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है, अगर तीन महीने के भीतर नए डायरेक्ट की नियुक्ति नहीं हुई तो वो इस पद पर आगे भी बने रहेंगे। वर्तमान में मिश्रा दिल्ली में इनकम टैक्स के कमिश्नर हैं, इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों ने कहा कि मिश्रा एनटीवी के खिलाफ चल रहे जांच में शामिल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ही नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार के खिलाफ जांच को ‘गाइड’ किया था। मिश्रा ने अहमदाबाद में भी काम कर चुके हैं, इसके अलावा गृह मंत्रालय और प्रवर्तन निदेशालय में भी उन्होंने लंबे समय तक काम किया है।इससे पहले चर्चा चल रही थी कि करनाल सिंह के कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में सीबीआई में जो हुआ उसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लेना उचित नहीं समझा। सूत्रों ने बताया कि करनाल सिंह ने हटने का फैसला कर लिया था। ईडी प्रमुख बनने से पहले उनको इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था और इस दौरान तीन बार उनके कार्यकाल को बढ़ाया गया। करनाल सिंह को अक्टूबर, 2016 में दो साल के लिए कोर्ट के फैसले के बाद ईडी डायरेक्टर का पद सौंपा गया था।

Related Articles

Back to top button