IND-AUS: दोपहर इतने बजे से शुरू होगा पहला टी20, ये दिग्गज खिलाडी टीम से है बाहर
जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि भारत दौरे के अन्तर्गत होने वाली तीनो सीरीज में इंडियन टीम के खिलाडि़यों द्वारा बेहतरीन खेल प्रदर्शन का परिचय देते हुये जीत हासिल कर ली है। वहीं अब इंडियन टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जिसके अन्तर्गत 3 टी20, 4 टेस्ट मैच व 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला टी20 मैच 21 नवम्बर को खेला जाने वाला है। जिसके लिये टीम इंडियन टीम की हुई घोषण इस दिग्गज खिलाड़ी को किया गया टीम से बाहर देखे संभावित टीम।
आपको बता दें कि इस बार इंडियन टीम में काफी बदलाव देखने को मिल रहे है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के अन्तर्गत टी20 सीरीज के लिये इंडियन टीम के दिग्गज खिलाड़ी व विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोरी को इस सीरीज से बाहर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक धोनी के स्थान पर ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहे विराट कोहली को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के अन्तर्गत भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच 21 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजर 20 मिनट से शुरू होगा। इस मैच में मनीष पांडे को टीम से बाहर किया जा सकता है साथ ही उनके स्थान पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को टीम में शामिल किया जा सकता है। इन परिवर्तनों के पश्चात संभावित टीम कुछ इस प्रकार से हो सकती है…
संभावित टीम : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।