स्पोर्ट्स

दूसरी जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी: स्नेहा और विधि ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को चौंकाया

चंडीगढ़। सर्विसेज के 12 मुक्केबाज यहां यूनिवर्सिटी हॉल में जारी बीएफआई दूसरी जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। सोमवार को हुए मुकाबलों के बाद हरियाणा के चार मुक्केबाजों ने खिताबी दौर में जगह बनाई है। उत्तर प्रदेश के मनीष राठौर ने सबको चौंकाते 46 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। मनीष ने एक दिन पहले इस वर्ग में एशिया के श्रेष्ठ मुक्केबाज सर्विसेज के संजीत को हराया था।
मनीष ने पंजाब के विकास ठाकुर के खिलाफ सेमीफाइनल में 3-2 के अंतर से जीत हासिल की। फाइनल में मंगलवार को मनीष का सामना महाराष्ट्र के रेहान शेख से होगा। रेहान ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश के रुचिक 5-0 से हराया।
सर्विसेज के 12 मुक्केबाज फाइनल में
पंजाब के कुलदीप सिंह ने 59 किग्रा वर्ग में उत्तर प्रदेश के जावेद को 3-2 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में कुलदीप का सामना सर्विसेज के एस. विक्टर सिंह से होगा। विक्टर ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के अमन यादव को 4-1 से पराजित किया। 48 किग्रा के फाइनल में सर्विसेज और हरियाणा के मुक्केबाजों के बीच टक्कर होगी। इस वर्ग के सेमीफाइनल में सर्विसेज के विश्वमित्र ने हिमाचल के अभिनव काटोच को 5-0 से हराया जबकि हरियाणा के सचिन ने मणिपुर के प्रियोबात्रा सिंह को 5-0 के अंतर से ही पराजित किया और खिताबी मुकाबले में अपना स्थान सुरक्षित किया। बाकी के भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में पंजाब के कुलजीत और सर्विसेज के ए, नाओबा सिंह, यातिबा और अभिनाश जामवाल (54), रविचंद्र सिंह और टीएच लखमानी (57), एल. बिलोटसोन सिंह और जसप्रीत सिंह (60), अजय कुमार और सक्षम सिंह (63) ने फाइनल में जगह बनाई। महिला वर्ग में इस साल की शुरुआत में सर्बिया में आयोजित नेशंस कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली हरियाणा की रजनी भी पोडियम फिनिश के करीब हैं। रजनी ने सेमीफाइनल में मणिपुर की ओ. पिंकी चंद को 5-0 से हराकर 46 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई।
52 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मणिपुर की एन. बेबी रोजी साना और हरियाणा की तन्नु के बीच कड़ा संघर्ष हुआ लेकिन अंतत: जीत तन्नु की हुई। तन्नु ने यह मैच 5-0 से जीता। आंध्र प्रदेश की मोनिका बग्गु को 63 किग्रा सेमीफाइनल में हिमाचल की मुक्केबाज स्नेहा कुमारी को हार का सामना करना पड़ा। बग्गु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीत चुकी हैं। सोमवार का यह सबसे बड़े उलटफेर में से एक रहा। राजस्थान की अरुंधति चौधरी ने अपनी प्रतिष्ठा के साथ पूरा न्याय किया और 70 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में एशिया की बेस्ट बॉक्सर सैंड्रा एसएस (केरल) को 5-0 से हराते हुए अपने लिए कम से कम रजत पदक सुरक्षित कर लिया। यह भी सोमवार के सबसे बड़े उलटफेर में से एक रहा।
80 किग्रा के सेमीफाइनल में हरियाणा की मुक्केबाज कोमल को राजस्थान की विधि के हाथों हार मिली। कोमल ने 13वीं सेलेसियन कप (पोलैंड) में स्वर्ण पदक जीता था। विधि ने अपने दमखम और फूर्ति के दम पर कोमल की एक न चलने दी और सभी जजों की नजर में विजेता बनकर उभरीं। विधिन के हाथों कोमल की हार सोमवार का सबसे बड़ा उलटफेर रहा।

Related Articles

Back to top button