ये हैं शराब छुड़ाने के सबसे असरदार व अचूक तरीके, आज ही जाने…
दरअसल आजकल सड़क दुर्घटना बहुत ज्यादा बढ़ गयी हैं और सड़क दुर्घटना की वजह से लोगों की मृत्यु भी हो रही हैं क्योंकि ये सड़क दुर्घटना नशे के कारण ज्यादा होती हैं| लोग शराब पीकर ड्राइव करते हैं और जिसके कारण उनकी सड़क दुर्घटना हो जाती हैं| ऐसे लोग सिर्फ ना अपनी जान गवाते हैं बल्कि दूसरों को भी उनके कारण अपनी जान गवानी पड़ती हैं| ऐसा कहा जाता हैं कि यदि एक शराबी में दस प्रतिशत भी इच्छा होती हैं शराब छोड़ने की तो वो बहुत आसानी से शराब छोड़ सकता हैं लेकिन यदि कोई ऐसा शराबी हैं जो शराब पीना छोड़ना ही नहीं चाहता हैं तो उसका शराब छुड़ना मुश्किल होता हैं|
लेकिन आज हम आपको ऐसे ही शराबियों के शराब छुड़ाने के बारे में आपको एक नुस्खा बताने जा रहे हैं जो शराब छोडना ही नहीं चाहते हैं|इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको सोंठ की जरूरत पड़ेगी, दरअसल अदरक को सूखा कर पावडर बनाया जाता हैं और इसे ही सोंठ कहते हैं| अब आप एक बर्तन में पानी, सोंठ और अजवाइन लेकर चढ़ा देना हैं| इसे तब तक उबालना हैं, जब तक यह आधा ना रह जाए|
इसके बाद इसे छान ले और इसे एक दिन के लिए छोड़ देना हैं और अब इस पेय पदार्थ को शराबी को सुबह और रात को पिलाये दे और उससे सूर्य के किरण के सामने बैठा कर लंबी साँसे लेने और छोड़ने को कहे| दरअसल यह पेय पदार्थ सल्फर नाम के तत्व की पूर्ति करती हैं क्योंकि शराबी के शरीर के अंदर जब सल्फर की कमी होती हैं तो वो शराब पीने की ओर भागता हैं| इसलिए आप इस पेय पदार्थ को शराबी को पिलाएँ और कुछ ही दिन में उसके शराब पीने का लत छुट जाएगा|