स्पोर्ट्स
रोहित शर्मा ने कहा- टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया में बदलेगी भाग्य

टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व मीडिया से बातचीत की और कहा कि इस बार उनकी टीम भाग्य बदलने को तैयार है। टीम इंडिया का ब्रिस्बेन में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन रोहित शर्मा पहले के प्रदर्शन को ध्यान में नहीं रखना चाहते। वैसे, टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सारी निगाहें टेस्ट सीरीज पर अटकी होंगी। मगर इससे पहले तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी।
रोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘जब भी हमने ब्रिस्बेन में खेला तो बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमेशा चुनौती सहना पड़ी। इस बार हम भाग्य बदलने को तैयार हैं।’

रोहित शर्मा बैकफुट पर अच्छा गेम खेलते हैं, जो उनके टेस्ट टीम में चयन की एक वजह रही। हालांकि, स्टाइलिश बल्लेबाज ने कहा कि वह अभी टेस्ट सीरीज के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे हें। मुंबई के बल्लेबाज ने कहा, ‘मैंने सीमित ओवर में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन लाल गेंद के क्रिकेट में निश्चित ही चुनौती है। मैं अभी उसके बारे में बिलकुल नहीं सोच रहा हूं। मेरा मकसद पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना है और इसके बाद आगे की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर है।’
‘हिटमैन’ ने यह भी बताया कि टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘कंगारू गेंदबाज परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। वह तेज गति और उछाल से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उम्मीद है कि मेहमान टीम के बल्लेबाज चुनौती पर खरे उतरेंगे और गेंदबाजों को तगड़ा जवाब देंगे।’
टीम इंडिया को इस साल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर शिकस्त सहनी पड़ी। हालांकि, टीम इंडिया ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस बार ऑस्ट्रेलिया में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे धाकड़ बल्लेबाज नहीं है, जिसे देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। रोहित ने कहा, ‘तीनों प्रारूपों को देखते हुए हमारी टीम काफी अच्छा महसूस कर रही है। जब आप ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो एक टीम के रूप में अच्छा लगता है।’