पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाक के लेग स्पिनर यासिर शाह ने वो कारनामा कर दिखाया, जो उनके देश का कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका था। आइए जानते हैं यासिर शाह ने कीवियों के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऐसा क्या कर दिखायाः
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में यासिर शाह इकलौते ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने सिर्फ दिन भर के खेल में 10 विकेट चटकाए हों। साल 1999 में पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने आखिरी बार ये कारनामा किया था। कुंबले के बाद अब यासिर शाह ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 418 रन पर घोषित की। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 90 रन पर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 328 बढ़त मिली। कीवी टीम अब भी इस मुकाबल में पाकिस्तान से 197 रन पीछे है। फिलहाल वो फॉलोऑन पर अपनी दूसरी पारी खेल रहे हैं।
यासिर शाह ने पहली पारी में 12.1 ओवर में 41 रन देकर आठ विकेट चटकाए, जबकि खेल के दूसरी पारी में शाह ने दिन का खेल खत्म होने तक 15 ओवर की गेंदबाजी की और 2 विकेट अपने नाम किए। इस तरह वो कुल मिलाकर दिन भर के खेल के दौरान पूरे 10 विकेट झटके।
यासिर शाह (41/8) का रिकॉर्ड इस मायने में किसी भी पाकिस्तानी स्पिनर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। इससे पहले 1987 में अब्दुल कादिर ने 56 रन देकर नौ विकेट लिए थे। एक पारी में 8 विकेट निकालकर यासिर शाह ऐसा करने वाले तीसरे पाकिस्तानी स्पिनर बन गए हैं। सकलैन मुश्ताक ने साल 2000 में लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ 164 रन देकर आठ विकेट लिए थे।
बता दें कि साल 1999 में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में महज एक दिन के अंदर ही एक ही पारी में पाकिस्तान के सभी 10 विकेट चटकाए थे। यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया था।