अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

रूट और मोर्गन ने इंग्लैंड को दिलाई रिकार्ड जीत

england winनाटिंघम: कप्तान इयोन मोर्गन (113)और जो रूट (नाबाद 106) के धमाकेदार शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में सात विकेट की रिकार्ड जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया है। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने ट्रेंट ब्रिज में बुधवार देर रात संपन्न हुए मैच में 350 रन का विशाल स्कोर रखा था लेकिन कप्तान मोर्गन ने 82 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 113 रन और रूट ने 97 गेंदों में 13 चौके ठोकते हुए नाबाद 106 रन बनाकर इंग्लैंड को 6 ओवर शेष रहते 44 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर धमाकेदार जीत दिला दी। रूट का यह वनडे में छठा और कप्तान मोर्गन का आठवां शतक है। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिये 26. 2 ओवर में 198 रन की साझेदारी भी की।
मोर्गन ने इस सीरीज में अभी तक चार बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है जो वनडे में किसी इंग्लिश कप्तान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा यह ओवरआल किसी टीम का चौथा सबसे बड़ा सफलतापूर्वक हासिल किया गया लक्ष्य भी है। इंग्लैंड का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह सबसे बड़ा लक्ष्य है जिसे उसने सफलतापूर्वक पूरा कर जीत दर्ज की है। इससे पहले आखिरी बार इंग्लैंड ने वर्ष 2000 में 15 वर्ष पहले पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 306 रनों के लक्ष्य का सफल पीछा किया था।

Related Articles

Back to top button