फीचर्ड

प्रधानमंत्री मोदी में साहस की कमी है :राहुल

mr2नयी दिल्ली (एजेंसी)। संसद में अपने परिवार पर भाजपा के आक्रामक रूख से अविचलित राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि उनमें साहस की कमी है और उन्हें राजनीतिक व्यवस्था तथा कालेधन के बीच की सबसे बड़ी कड़ी आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को भारत वापस लाने की चुनौती दी। ललित मोदी को ब्रिटेन से यात्रा दस्तावेज दिलवाने में मदद करने के लिए सुषमा स्वराज पर दबाव बनाए रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में विदेश मंत्री ने कल लोकसभा मेें लंबा बयान दिया लेकिन इस बात का जवाब नहीं दिया कि उन्होंने भारत के उस भगोड़े की सहायता क्यों की जिसकी प्रवर्तन निदेशालय को तलाश है।
ललित मोदी की मदद के लिए कांग्रेस द्वारा इस्तीफा मांगे जाने के बाद कल सुषमा स्वराज ने लोकसभा में पलटवार करते हुए अपने बयान में राहुल से कहा था कि वह अपनी ममा से पूछें कि बोफोर्स के आरोपी ओत्तावियो क्वात्रोच्ची से उन्हें कितने पैसे मिले। उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि भोपाल गैस मामले में आरोपी वारेन एंडरसन को भारत से भगाने में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मदद की थी। अपने पिता राजीव गांधी के खिलाफ लगाए गए सुषमा स्वराज के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि देश की न्यायिक प्रणाली से पूर्व प्रधानमंत्री निर्दोष साबित हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि दूसरी ओर सुषमा और वित्त मंत्री अरूण जेटली कल संसद में कालेधन के नेटवर्क का बचाव कर रहे थे।
उन्होंने विदेश मंत्री से सवाल किया अगर ललित मोदी को मदद करना पूरी तरह से मानवीय दष्टिकोण का भी मामला था, जैसा कि वह दावा कर रही हैं, तो उन्होंने जो कुछ किया, उसे आखिर छिपाया क्यों।

Related Articles

Back to top button