केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 2 हजार से ज्यादा महिलाएं 2019 में ‘मेहरम’ के बिना करेंगी हज
हज से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए नकवी ने कहा, ‘भारत की हज समिति को 2019 में हज के लिए इस साल अब तक 2.23 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। इनमें 47 फीसदी महिलाएं हैं। दो हजार से ज्यादा महिलाओं ने मेहरम के बिना हज के लिए आवेदन किया है। अभी यह संख्या बढ़ सकती है। 2018 में 1,300 महिलाएं बिना मेहरम हज पर गई थीं।’
हज के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 7 नवंबर को शुरू हुई और 12 दिसंबर इसकी अंतिम तारीख है। नकवी के मुताबिक, बिना मेहरम हज के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को लॉटरी प्रणाली से छूट प्राप्त है। इनकी मदद के लिए 100 से ज्यादा महिला हज समन्वयक और हज सहायकों को तैनात किया जाएगा। सरकार ने आसान और पारदर्शी बनाने के लिए हज प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है। 2019 के लिए अब तक 1.36 लाख आवेदन ऑनलाइन मिले हैं।
नंबर गेम
2,23,000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं
47 प्रतिशत इनमें महिला आवेदक शामिल
2 हजार महिलाएं बिना मेहरम करेंगी हज
12 दिसंबर आवेदन की है अंतिम तारीख
2018 में रिकॉर्ड 1,75,025 लोगों ने हज किया