उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

गोलियां जब पाकिस्तान पर चलानी हो तो गिनती नहीं करना चाहिये- गृहमंत्री राजनाथ सिंह

104717-rajnath-singh-jnu-sedtion-pakisntan-india-border-row-maoismदस्तक टाइम्स एजेंसी/देहरादून : उत्तराखंड दौरे पर आए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा- ‘अगर गोलियां पाकिस्तान पर चलानी हो तो उसकी गिनती नहीं करना चाहिये।’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पहली गोली हमारी तरफ से नहीं चलनी चाहिए, लेकिन इसके बाद भी अगर पाकिस्तान गोली चलाए तो फिर उन पर गोली चलाते समय गिनती नहीं करनी चाहिए।

तीन साल में माओवाद के खात्मे का दावा

जेएनयू विवाद का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा- ‘हम सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन देश की बर्बादी जैसे नारों को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ साथ ही उन्होंने तीन साल में देश से माओवाद के खात्मे का भी दावा किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाया है। माओवाद से प्रभावित जिलों की संख्या 162 थी, जो घटकर अब 141 रह गई है।’

‘सत्ता में आने की चिंता नहीं’

उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर आतंकी वारदातें भी अब पहले से काफी कम हुई हैं। सरकार ने जवानों को छूट दी है कि वे आतंकियों को खत्म करने में कोई संकोच नहीं करें। गृहमंत्री ने कहा- ‘मैं आपको एक बात का भरोसा दिलाता हूं, हमें इस बात की चिंता नहीं है कि हम सत्ता में फिर आएंगे कि नहीं लेकिन ये तय है कि हम देश की एकता पर आंच नहीं आने देंगे।’

Related Articles

Back to top button