टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपने करियर के छठे टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। पंत ने एक टेस्ट में कुल 11 कैच लपके और इसी के साथ उन्होंने जैक रसेल व एबी डीविलियर्स के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। पंत ऐसा कमाल करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बने।
युवा पंत ने मोहम्मद शमी द्वारा किए पारी के 101वें ओवर चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क का आसान कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की। ऋषभ ने पहली पारी में 6 जबकि दूसरी पारी में 5 कैच लपके।
ऋषभ पंत ने भारत की तरफ से एक टेस्ट में विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक कैच लेने के रिकॉर्ड के मामले में ऋद्धिमान साहा को पीछे छोड़ा। साहा ने कैपटाउन में इस साल की शुरुआत में एक टेस्ट में 10 कैच लिए थे। वह ऐसा कमाल करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बने और बॉब टेलर व एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की।
अब पंत ने साहा को पीछे छोड़कर भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पंत ने एक पारी में छह कैच लेकर भी रिकॉर्ड की बराबरी की थी। तब पंत ने महान भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी के एक पारी में विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक कैच लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। धोनी ने 2009 में एक पारी में 6 कैच लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
ऋषभ पंत ने अपना नाम टेस्ट डेब्यू में ही रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 21 वर्षीय पंत एक पारी में पांच कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में कुल 15 कैच लपके थे।