सर्दियों में इन तरीकों से पार्टनर के साथ करें रोमांस
सर्द मौसम में ठंडी हवाएं, कुहासा, ओस की बूंदें, प्रकृति का रूप तो निखारती ही हैं, मन में प्यार के अहसास को भी जगाती हैं। आप भी इस मौसम की रुमानियत में अपने प्यार के रंग को और गहरा कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस छोटे-छोटे प्रयास करने होंगे। इसलिए आज हम सर्द मौसम के खूबसूरत लम्हों को हमेशा के लिए यादगार बनाने के कुछ टिप्स बता रहे हैं। जिससे आप अपने रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं।
सर्द मौसम के खूबसूरत लम्हों को अपने भीतर समेटना होगा। किसी महकते फूलों के बागीचे में अपने प्रेमी या जीवनसाथी के साथ प्यार के कुछ लम्हे बिताएं, कुछ अपनी कहें, कुछ उनकी सुनें। साथ में ऐसे ख्वाब भी देखें, जो जीवन की सुहानी राह बनाएं, मन को पुलकित करें, झंकृत करें। मुमकिन हो तो अपने उनके साथ किसी हिल स्टेशन पर चली जाएं और बर्फबारी का मजा लें। यह बहुत ही अच्छा मौका होगा, एक-दूसरे के करीब आने का, प्यार की ऊष्मा बढ़ाने का।
अगर बाहर जा पाना मुश्किल हो तो इस ठिठुरती सर्दी में जीवनसाथी संग अलाव तापते हुए ढेर सारी बातें करें, एक-दूसरे के दिल की गहराइयों तक पहुंचें। चाहें तो अपने जीवनसाथी के साथ एक ही लिहाफ में बैठकर चाय-कॉफी की चुस्कियां लें, देसी बादाम यानी मूंगफली का मजा लेते हुए उन बीते पलों को याद करें, जिन्होंने आपके दांपत्य जीवन में खुशियों के गुलाबी रंग भरे हों, प्रेम से सराबोर किया हो। इस तरह सर्द मौसम में इन सब बातों से आपका प्यार और प्रगाढ़ होगा, दांपत्य जीवन खुशगवार होगा।