जीवनशैली
क्या आप भी खड़े होकर खाते हैं खाना तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/khade-hokar-khana-khane.jpg)
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सुकून से खाना भी नहीं खाते हैं। पहले जमाने में नीचे बैठकर खाना खाने की परंपरा थी, वहीं बदलते जमाने के साथ आज डाइनिंग टेबल पर खाने का ट्रेंड है। वहीं बहुत सारे लोग तो ऐसे भी है जो जल्दबाजी में खड़े होकर या चलते फिरते खाना खा लेते हैं। पर शायद वह इस बात से अंजान हैं कि सेहत के लिहाज से यह खराब आदत है।
ठीक से खाना नहीं पचता
खड़े होकर खाना खाने से खाना ठीक से पच नहीं पाता। इससे आपकी पाचन क्रिया पर भी बुरा असर पड़ता है, जिससे आपको कब्ज और एसिडिटी की शिकायत भी हो सकती है।
![क्या आप भी खड़े होकर खाते हैं खाना तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/khade-hokar-khana-khane.jpg)
खड़े होकर खाना खाने से खाना ठीक से पच नहीं पाता। इससे आपकी पाचन क्रिया पर भी बुरा असर पड़ता है, जिससे आपको कब्ज और एसिडिटी की शिकायत भी हो सकती है।
मोटापा
जब आपको खाना ठीक से पच नहीं पाता तो आपके शरीर में फैट और कैलोरी जमा होनी शुरू हो जाती हैं, जिससे धीरे-धीरे आप मोटापे के शिकार हो जाते हैं।
जब आपको खाना ठीक से पच नहीं पाता तो आपके शरीर में फैट और कैलोरी जमा होनी शुरू हो जाती हैं, जिससे धीरे-धीरे आप मोटापे के शिकार हो जाते हैं।
आंतों का सिकुड़ जाना
खड़े होकर न कुछ खाना अच्छा होता है न ही पीना, क्योंकि इससे यह सीधा हमारी आंतों में प्रवेश करता है। ऐसे में पेट में दर्द और सूजन की परेशानी होने का डर रहता है।
खड़े होकर न कुछ खाना अच्छा होता है न ही पीना, क्योंकि इससे यह सीधा हमारी आंतों में प्रवेश करता है। ऐसे में पेट में दर्द और सूजन की परेशानी होने का डर रहता है।
अल्सर
खड़े होकर खाना खाने से एसोफेगस नली के निचले हिस्से पर बुरा असर पड़ता है। बता दें, एकसोफेगस नली खाने को गले से पेट तक लेकर जाने का काम करती है। अगर यह खराब हो जाए तो वह शख्स अल्सर की चपेट में आ सकता है।
खड़े होकर खाना खाने से एसोफेगस नली के निचले हिस्से पर बुरा असर पड़ता है। बता दें, एकसोफेगस नली खाने को गले से पेट तक लेकर जाने का काम करती है। अगर यह खराब हो जाए तो वह शख्स अल्सर की चपेट में आ सकता है।
घुटनों और कमर में दर्द
खड़े होकर खाना खाने से घुटनों और कमर में दर्द की शिकायत भी रहने लगती है। इसके अलावा कई लोगों को किडनी संबंधित परेशानी भी हो जाती हैं।
खड़े होकर खाना खाने से घुटनों और कमर में दर्द की शिकायत भी रहने लगती है। इसके अलावा कई लोगों को किडनी संबंधित परेशानी भी हो जाती हैं।
क्या है खाना खाने का सही तरीका
-कोशिश करें खाना हमेशा जमीन पर बैठकर खाएं
-अगर आप जमीन पर नहीं बैठकर खा सकते तो डायनिंग टेबल पर बैठकर भी खा सकते हैं
-खाने को हमेशा अच्छी तरह चबाकर खाए
-हमेशा जूते चप्पल उतारकर खाना खाएं, क्योंकि जब आपके पैरों में जूते या चप्पल होते हैं तो आपके पैर गर्म होते हैं। खाना खाते समय आपके पैर ठंडे होने चाहिए।
-कोशिश करें खाना हमेशा जमीन पर बैठकर खाएं
-अगर आप जमीन पर नहीं बैठकर खा सकते तो डायनिंग टेबल पर बैठकर भी खा सकते हैं
-खाने को हमेशा अच्छी तरह चबाकर खाए
-हमेशा जूते चप्पल उतारकर खाना खाएं, क्योंकि जब आपके पैरों में जूते या चप्पल होते हैं तो आपके पैर गर्म होते हैं। खाना खाते समय आपके पैर ठंडे होने चाहिए।