नई दिल्ली: राज्यसभा में बुधवार को कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही हंगामा शुरू हो गया जिसके चलते सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई संसदीय मामलों के राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को दिए उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया और उन्होंने सभापति से रिकॉर्ड को सही करने का आग्रह किया। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि वह दावे की पुष्टि के लिए रिकॉर्ड की जांच करेंगे।
कांग्रेस सांसदों ने गोयल के आरोपों पर जोरशोर से आपत्ति जताई। वे हंगामा व नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के पास पहुंच गए। राफेल सौदे की जांच के लिए पार्टी पहले से ही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग करती आ रही है। कावेरी नदी पर प्रस्तावित बांध के निर्माण को लेकर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के सदस्यों ने भी सभापति के आसन के पास पहुंचकर हंगामा किया। हंगामे और नारेबाजी के बीच नायडू ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।