जीवनशैली

सर्दियों में भी दिखाना है हॉट, तो इन विंटर एसेसरीज का करें इस्तेमाल

सर्दी के मौसम में अपने वार्डरोब में बदलाव ज्यादातर महिलाएं करती हैं, तरह-तरह की वार्म ड्रेसेस खरीदती हैं। लेकिन एस्सेसरीज को अपडेट करना अकसर भूल जाती हैं। जबकि मौसम के हिसाब से ड्रेसेस के साथ-साथ एस्सेसरीज में भी बदलाव की जरूरत होती है। इसके लिए ट्रेंड को फॉलो करना भी जरूरी है तभी विंटर लुक कंप्लीट नजर आएगा। 

ईयर रिंग्स
इस बार विंटर सीजन में मिक्स-मैच ईयर रिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। इस ट्रेंड में दोनों कानों में अलग स्टाइल के ईयर रिंग्स पहने जाते हैं। दोनों ईयर रिंग का कलर, पैटर्न काफी हद तक एक जैसा होता है। अगर एक कान में लॉन्ग ईयर रिंग्स कैरी किए जा रहे हैं तो दूसरे कान में उसी तरह का स्टड पहना जाता है। इसके अलावा वन ईयर रिंग्स भी ट्रेंड में है। इस बार विंटर्स में ऐसी ज्वेलरी को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है, जो साइज में बड़ी हों। ईयर रिंग्स भी इससे अछूते नहीं हैं।
चाहे मॉडर्न हो या ग्राफिक कलरफुल ईयर रिंग्स, इसमें बड़े साइज को पसंद किया जा रहा है। वहीं स्कार्फ ईयर रिंग्स में इस बार एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है।
फ्रिंज-पॉमपॉम ज्वेलरी
फ्रिंज-पॉमपॉम ज्वेलरी में ईयर रिंग्स हो, नेकपीस हो या ब्रेसलेट हर लुक में फ्रिंज एक क्लासिक एपीयरेंस देते हैं। आप विंटर में इस तरह की ज्वेलरी को अपने एस्सेसरीज कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
नेकपीस
नेकपीस में स्टेटमेंट, बिग साइज नेकपीस इस बार ट्रेंड में हैं। इन्हें स्वेटर के ऊपर बेहद आसानी से पहना जा सकता है। इस तरह के नेकपीस में फॉल लीव्स डिजाइन ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा मेटल चोकर्स भी इस बार ट्रेंड में बने हुए हैं। साथ ही चंकी चेन भी काफी पसंद की जा रही हैं। इनकी खासियत यह है कि हर तरह की ड्रेस के साथ जंचती हैं। चंकी चेन में सिल्वर, गोल्ड कलर्स को इंपॉर्टेंस मिल रही है।
चंकी बैंगल्स
पिछले कुछ समय से स्टेटमेंट नेकपीस ही ट्रेंड में थे लेकिन इस बार सर्द मौसम में चंकी बैंगल्स का फैशन भी देखने को मिल रहा है। इन्हें स्वेटर के ऊपर कफ की तरह पहना जा रहा है। बैंगल्स को यूनिक बनाने के लिए इसकी स्टाइलिंग में भी काफी एक्सपेरिमेंट किए गए हैं। कफ ब्रेसलेट या चंकी बैंगल्स में बोल्ड और आर्टिस्टिक लुक आसानी से देखा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button