बेंग्लूरू : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विवादित बयान के कारण मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सीएम से ऐसे विवादित बयान की उम्मीद नहीं थी। बीएस येदियुरप्पा ने कहा, मुख्यमंत्री इस तरह का बयान देंगे, उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। अगर वो ऐसा कहेंगे तो कर्नाटक के कानून व्यवस्था का क्या होगा, ये एक गैर जिम्मेदाराना बयान है। गौरतलब है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जेडीएस कार्यकर्ता की हत्या के आरोपियों को ‘गोली मारने’ का निर्देश देते दिख रहे हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कुमारस्वामी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने गुस्से में ये बात कही थी। उन्होंने कहा, मैंने गुस्से में ऐसा कहा दिया, क्योंकि वहां पहुंचते ही मुझे इस हत्या की खबर मिली। प्रकाश नाम के शख्स का कत्ल कर दिया गया… ये स्वभाविक इंसानी प्रतिक्रिया थी, बतौर मुख्यमंत्री दिया गया आदेश नहीं…वो उस हालात को लेकर गुस्से में कहा गया था, क्योंकि वे वही लोग (कथित हत्यारे) थे जिन्होंने पहले भी दो हत्याएं की थी। गौरतलब है कि जेडीएस के जिला स्तरीय सदस्य होन्नालगेरे प्रकाश की बाइक सवार हमलावरों ने सोमवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रकाश सोमवार को अपनी कार से मैसूर जा रहे थे, तभी चार बाइक सवार उनका पीछा करने लगे और मद्दूर के पास प्रकाश की कार रोककर उन्हें गोलियों से भून डाला। प्रकाश को एक वफादार कार्यकर्ता की तरह याद करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, ‘वह बहुत अच्छे इंसान थे। मैं स्तब्ध हूं कि ऐसे इंसान को उन्होंने मार डाला। इससे पहले भी वहां तीन मर्डर हो चुके हैं… इंस्पेक्टर यही हैं… मैं बेहद निराश हूं… किसी इंसान की राह चलते इस तरह हत्या कर दी जाती है… मुझे नहीं पता आप लोग क्या एक्शन ले रहे हैं… यह आपकी जिम्मेदारी है… उन्हें बेरहमी से मार डालो… जो होता है देखा जाएगा… मुझे उसकी जरा भी फिक्र नहीं…।