भोपाल में पैदल व साइकिल से दफ्तर आने वाले सम्मानित
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पर्यावरण की रक्षा और अपने को स्वस्थ रखने के मकसद से नियमित रूप से पैदल और साइकिल से दफ्तर आने वाले कर्मचारियों को एक समारोह में सम्मानित किया गया। भोपाल स्थित मंत्रालय के सभा कक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इस समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ ही नियमित योग अभ्यास करने वाले, योग प्रशिक्षक, गौ-सेवक, माता-पिता एवं सास-ससुर के साथ संयुक्त परिवार में रहने वाले शासकीय सेवक को भी पुरकृस्त किया। इस समारोह का मुख्य आकर्षण वे कर्मचारी रहे जो नियमित रूप से प्रतिदिन पैदल और साइकिल से मंत्रालय आते हैं, इन्हें सम्मानित किया गया। इस समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि यह प्रतियोगी दौर है, साधारण परिश्रम से कामयाबी नहीं मिलेगी, ज्यादा परिश्रम करना होगा, क्योंकि प्रतिभा के सामने अभाव परास्त हो जाते हैं। विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री के सलाहकार शिव चौबे ने कहा कि गौ-पालन और गौ-संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए भविष्य में भी गौ-सेवियों को अन्य मंचों पर सम्मानित किया जाएगा।