भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से तीसरा व बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। भारतीय टीम जब बुधवार को मैदान पर खेलने उतरेगी तो उसकी निगाहें जीत दर्ज कर बढ़त बनाने पर होंगी।
इसके पहले टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में कंगारुओं को 31 रन से हराया था। इसके बाद पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को कंगारुओं के हाथों 146 रन करारी हार झेलनी पड़ी। आइए जानते हैं कि कब, कहां और कैसे देखें दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंगः
तीसरा टेस्ट कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा व बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2018 को खेला जाएगा।
तीसरा टेस्ट कहां है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा।
किस चैनल पर मैच का प्रसारण होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा।
टीमें इस प्रकार हैंः
भारतः मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलियाः आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, टिम पेन, मिचेल मार्श, नाथन लियोन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पीटर हैंड्सकॉम्ब और पीटर सिडल।