स्पोर्ट्स

जानिए क्रिकेट में कैसा रहा भारत के लिए साल 2018

क्रिकेट में भारत ने साल 2018 में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं, हालांकि कई मौकों पर उसे झटके भी मिले. टीम इंडिया ने गुजरते साल साल में ज्यादातर सीरीज विदेशी धरती पर खेलीं. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड दौरों पर टीम जूझती नजर आई. वैसे विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले की तुलना में ज्यादा असरदार प्रदर्शन किया. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल रही टीम इंडिया पर निगाहें हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. एक नजर टीम इंडिया के सालभर के प्रदर्शन पर-

जानिए क्रिकेट में कैसा रहा भारत के लिए साल 2018भारत का साउथ अफ्रीका दौरा

जनवरी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया, जहां विराट की सेना ने मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज, 6 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली. टेस्ट सीरीज में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद विराट ब्रिगेड ने धमाकेदार वापसी करते हुए वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 5-1 से मात दी और 26 साल में पहली बार साउथ अफ्रीका में कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. इसके बाद टी-20 सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी. भारत ने केपटाउन में खेला पहला मैच 7 रनों से, जबकि जोहानिसबर्ग में खेला मुकाबला 28 रनों से अपने नाम किया था. सेंचुरियन टी-20 में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी.

श्रीलंका में निदहास ट्रॉफी

मार्च 2018 में श्रीलंका में हुए इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को मिली और नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया. विराट के बगैर रोहित ने अपनी शानदार कप्तानी और अपने खिलाड़ियों के शानदार एकजुट प्रदर्शन की बदौलत तीन देशों का टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में खेले गए फाइनल में दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर भारत को चैंपियन बनाया था.

भारत का इंग्लैंड दौरा

जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही और टी-20 सीरीज में मेजबान इंग्लैंड को विराट की सेना ने 2-1 से चित कर दिया, लेकिन इसके बाद वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए भारत को 2-1 से मात दे दी. उम्मीद थी कि स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में अनुभवहीन इंग्लैंड टीम पर भारी पड़ेगी, लेकिन भारत ने इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका भी गंवा दिया. टेस्ट सीरीज में एक मैच को छोड़कर सभी मैच कांटेदार हुए, लेकिन अहम पलों पर टीम इंडिया चूक गई. भारत को इस सीरीज में 1-4 से हार मिली.

UAE में एशिया कप

इंग्लैंड दौरे के बाद सितंबर में यूएई में हुए एशिया के इस महासंग्राम में एक बार फिर रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान मिली. इस सीरीज में भी विराट कोहली को आराम दिया गया. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यह कहा जा रहा था कि कोहली के बिना यह टीम शायद ही एशिया कप जीत पाएगी और पाकिस्तान के खिलाफ कमजोर साबित होगी. लेकिन, रोहित ब्रिगेड ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान को दो बार मात देकर सभी को गलत साबित कर दिया और टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए रिकॉर्ड 7वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

इंडीज का भारत दौरा

अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज, पांच मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी. भारत ने इंग्लैंड दौरे की हार को भुलाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की. हालांकि इसके बाद वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में भारत को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मेजबान टीम इंडिया 3-1 से सीरीज जीतने में कामियाब रही. टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने कैरेबियाइयों को 3-0 से पछाड़ा.

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी-20 सीरीज से हुई थी जो 1-1 से बराबर रही. इस समय भारतीय टीम कंगारुओं के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने 31 रनों से जीत लिया, जिसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 146 रनों से जीत दर्ज कर ली.

Related Articles

Back to top button