स्पोर्ट्स

आखिर क्यों क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट से हटा उत्तर कोरिया, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : उत्तर कोरिया 2022 विश्व कप क्वालीफिकेशन में नहीं खेलेगा. इस बारे में एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने रविवार को बयान में बोला कि हम पुष्टि करते है कि डीपीआर कोरिया फुटबॉल संघ एशियाई क्वालीफायर से हट गया है.

ये भी पढ़े : फीफा वर्ल्डकप 2022 की तैयारियां 90 फीसदी पूरी

फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी कतर में नवंबर-दिसंबर 2022 में होगी. प्योंगयांग ने अगले महीने खेले जाने वाले क्वालीफायर से हटने का कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है लेकिन दक्षिण कोरिया की मीडिया के मुताबिक कोरोना से जुड़ी चिंताओं की वजह से ये फैसला हुआ है.

ये भी पढ़े : फुटबॉल विश्व कप- 2022 में दर्शकों से भरा रहेगा मैदान : फीफा प्रमुख

वैसे वायरस के फैलने की वजह से नवंबर 2019 से एशिया में कोई क्वालीफायर नहीं हुआ है और मैचों के दोबारा शुरू होने पर यात्रा की संभावना को कम करने के लिए एएफसी ने दूसरे दौर के क्वालीफिकेशन में एक ग्रुप के सभी मैच एक ही जगह पर कराने का फैसला लिया है.

दक्षिण कोरिया को सोल के उत्तर में स्थित गोयांग शहर में तीन से 15 जून तक ग्रुप एच के मैचों में उत्तर कोरिया, तुर्कमेनिस्तान, लेबनान और श्रीलंका के मैच का आयोजन करना था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button