स्पोर्ट्स

बाज नहीं आ रहे कमेंटेटर ओ’कीफ, अब पुजारा-जडेजा का उड़ाया मजाक

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन मयंक अग्रवाल और रणजी ट्रॉफी का मजाक उड़ाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर केरी ओ’कीफ एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों पर विवादित कमेंट करने से बाज नहीं आए. मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन कमेंट्री के दौरान केरी ओ’कीफ ने एक और विवादास्पद बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री के दौरान शेन वॉर्न ने ओ’कीफ को ऑन एयर अपनी एक परेशानी बताई.

बाज नहीं आ रहे कमेंटेटर ओ'कीफ, अब पुजारा-जडेजा का उड़ाया मजाकवॉर्न ने ओ’कीफ को बताया कि उन्हें भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा जैसे भारतीय नामों का उच्चारण करने में परेशानी होती है. फिर क्या था केरी ओ’कीफ ने वॉर्न को ऐसा जवाब दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया.

ओ’कीफ ने वॉर्न को जवाब दिया, ‘आप अपने बच्चे का नाम चेतेश्वर, जडेजा क्यों रखेंगे.’ जिसके बाद उनके साथी कमेंटेटरों ने भी चुटकी ली. ओ’कीफ की इस नस्लीय टिपण्णी के बाद ट्विटर पर फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. कुछ फैंस ने तो यह तक कह डाला कि वह इस मैच के बाद कमेंट्री करते नजर नहीं आएंगे.

आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर केरी ओ’कीफ ने कमेंट्री के दौरान भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रणाली पर कटाक्ष किया. ओ’कीफ ने दावा किया था कि मयंक अग्रवाल ने तिहरा शतक ‘कुछ कैंटीन स्टाफ या वेटर’ के खिलाफ जमाया होगा. ऐसा कहते हुए ओ’कीफ ने मयंक और भारतीय घरेलू गेंदबाजों का मजाक उड़ाया. हालांकि ओ’कीफ ने इसके बाद माफी मांगते हुए कहा था कि उनका इरादा डेब्यू कर रहे बल्लेबाज का अपमान करना नहीं था.

Related Articles

Back to top button