इन ATM कार्ड का आज आखिरी दिन, कल से हो जाएंगे ब्लॉक
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/carddd_main_1546256800_618x347.jpeg)
नए साल के उत्साह में कोई कमी न रह जाए, इसलिए एटीएम (ATM) कार्ड की जांच कर लें. हो सकता है आपके पास जो एटीएम कार्ड हो वो 31 दिसंबर को आधी रात से ब्लॉक हो जाए. अगर आप पुराने डेबिट या क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं तो कल (1 जनवरी 2019) से वो काम करना बंद कर देंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि इन पर मैग्नेटेकि स्ट्रिप नहीं है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश में सभी बैंकों से डेबिट और क्रेडिट कार्ड में सिक्योरिटी चिप देने को कहा है और पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड को बदलने के लिए कहा गया है. चूंकि पुराने कार्ड जिसमें चिप नहीं है इसे आसानी से क्लोन किया जा सकता है और इससे कार्ड फ्रॉड भी ज्यादा होता है.
डेबिट-क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने पर ऑनलाइन बैंकिंग पर असर नहीं
कार्ड ब्लॉक हो भी गया तो आपकी ऑनलाइन बैंकिंग प्रभावित नहीं होगी. अगर आप चाहें तो ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 31 दिसंबर 2018 तक पुराने डेबिट क्रेडिट कार्ड्स को EMV Chip बेस्ड कार्ड में रिप्लेस करने को कहा है.
क्या होता है EMV Chip? इससे क्या है आपको फायदा?
EMV दरअसल एक पेमेंट मेथड है जो स्मार्ट पेमेंट कार्ड्स के लिए टेक्निकल स्टैंडर्ड पर आधारित है. EMV कार्ड्स का डेटा इसमें दिए गए इंटिग्रेटेड सर्किट में स्टोर होता है. इसके अलावा इस चिप की खासयित ये भी है कि यह NFC यानी नियर फील्ड कम्यूनिकेशन सपोर्ट करता है. इसके तहत कुछ दूरी से भी यह काम करता है. EMV स्टैंडर्ड सपोर्ट करने वाले कार्ड्स को चिप एंड पिन कार्ड कहा जाता है.
EMV चिप से फ्रॉड रोके जा सकते हैं.
EMV चिप वाले कार्ड क्लोन करने मुश्किल होते हैं.
EMV चिप वाले कार्ड में मजबूत एनक्रिप्शन होता है.
कैसे जानें आपका कार्ड EMV चिप वाला है या नहीं?
यह काफी आसान है. डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी है यानी आपका कार्ड ब्लॉक नहीं होगा. अगर आपके कार्ड पर कोई चिप नहीं है तो आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा. यह चिप आम तौर पर डेबिट क्रेडिट कार्ड के फ्रंट में लेफ्ट साइड में होता है.