मनोज तिवारी के कार्यक्रम में हंगामा, लाठीचार्ज
पटना : गर्दनीबाग थाने के गेट पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित सावन महोत्सव कार्यक्रम में बुधवार की रात नौ बजे जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने पहले मंच पर जूते-चप्पल चलाये और उसके बाद जमकर पथराव किया। पथराव में सिपाही नथुनी ठाकुर समेत तीन पुलिसकर्मियों सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। करीब घंटेभर तक हंगामा होता रहा। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और पथराव करने वालों को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। कार्यक्रम में मौजूद सांसद सह गायक मनोज तिवारी को पुलिस की जिप्सी में बैठाकर कार्यक्रम स्थल से निकाला गया। वहीं अन्य कलाकारों को भी पुलिस सुरक्षा में भेजा गया। पुलिस ने बताया कि एक टीवी चैनल की ओर से गेट पब्लिक लाइब्रेरी में बुधवार की शाम सावन महोत्सव का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में भोजपुरी के जाने-माने कलाकार सांसद मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव आदि का कार्यक्रम चल रहा था। प्रवेश नि:शुल्क था। स्थानीय लोग भी काफी संख्या में कार्यक्रम देखने पहुंचे थे। रात करीब नौ बजे जब खेसारी लाल यादव का गायन चल रहा था तभी भीड़ में से किसी ने एक रोड़ा फेंक दिया। इसके बाद वहां हंगामा मच गया। भीड़ ने मंच पर जमकर जूते-चप्पल व रोड़े चलाये। हालांकि रोड़ेबाजी में कोई कलाकार घायल नहीं हुआ।