उत्तर प्रदेशलखनऊ

मिड-डे-मील में बिच्छू का निकला डंक

dankलखनऊ: कानपुर के गोविन्द इलाके में एक इंटर कॉलेज के मिड-डे-मील में बिच्छू का डंक निकलने से हड़कप मच गया। छात्रों ने खाने से इंकार करते हुये जमकर हंगामा किया। बाद में पूरा खाना फेंक दिया गया। लेकिन सैंपल के तौर बिच्छू के डंक वाला खाना सुरक्षित रख लिया गया। जानकारी के मुताबिक डीएमयू इंटर कालेज में मीड-डे-मील का खाना वितरण के दौरान मयंक तिवारी ने थाली में देखा तो कोफ्ता चावल के बीच डंक पड़ा था। जिसके बाद मंयक ने ये बात अन्य छात्रों को भी बताया जिसके बाद उन्होने खाना खाने से इंकार कर दिया। शोर-शराबे के बाद पहुंची प्रिसिंपल इंदु कंचन के खाना में डंक देख हो उड़ गये। उन्होनें इसकी सूचना डीआईओएस, बीएसए और जिलाधिकारी को दी साथ पूरा खाना फेकने को कहा। सूचना पर जांच करने पहुची डिप्टी बीएसए ऊषा शुक्ला ने डंक वाले खाने को जांच के लिये भेजवा दिया। वहीं जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने बीएसए को जांच के बाद खाना सप्लाई करने वाली संस्था के खिलाफ कार्रवायी करने का आदेश दिया।

Related Articles

Back to top button