स्पोर्ट्स

पीबीएल: मारिन पर ह्यून की जीत के साथ चेन्नई ने पुणे को हराया

अहमदाबाद। सुंग जी ह्यून ने शानदार खेल दिखाते हुए पुणे 7 एसेस की कप्तान और आइकोन खिलाड़ी केरोलिना मारिन को हराते हुए द एरेना बाई ट्रांसस्टेडिया में जारी वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे संस्करण के चौथे चरण में गुरुवार को चेन्नई स्मैशर्स को शानदार जीत दिलाई। चेन्नई के लिए दिन की शुरुआत काफी अच्छी रही। उसकी मिश्रित युगल जोड़ी ने सीधे गेमों में अपना ट्रम्प मैच जीतकर उसे सीधे 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पुरुष एकल में भी उसे जीत मिली और उसकी बढ़त 3-0 की हो गई। दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला ह्यून और मारिन के बीच हुआ, जिसमें ह्यून ने बाजी मारते हुए अपनी टीम को अजेय बढ़त दिला दी है।
दिन के पहले मिश्रित युगल मुकाबले पुणे 7 एसेस के लिए व्लादिमीर इवानोव और लिने काएर्सफेल्ड ने स्मैशर्स के क्रिस एडकाक और गेब्रिएल एडकाक का सामना किया लेकिन पुणे की टीम को 13-15, 14-15 से हार मिली। क्रिस और गेब्रिएल ने सीजन-4 में अपना शानदार सफर जारी रखा है। इसके बाद पुरुष एकल मुकाबले में स्मैशर्स के राजीव ओसेफ ने पुणे के ब्राइस लेवरदेज को 15-6, 8-15, 15-13 से हराया। राजीव ने पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया लेकिन ब्राइस ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम अपने नाम किया और मुकाबले को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद हालांकि राजीव ने वापसी की और काफी रोमांचक मुकाम तक पहुंचे तीसरे गेम को जीतते हुए अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया।
दिन का तीसरा मुकाबला महिला एकल रहा, जिसमें मारिन का सामना ह्यून से हुआ। ह्यून ने मारिन से पहला गेम 15-14 से जीत लिया लेकिन मारिन ने भी जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा गेम 15-7 से जीतकर वापसी के संकेत दिए। तीसरे गेम में दोनों खिलाडियों के बीच जोरदार टक्कर हुई। एक समय दोनों 13-13 से बराबरी पर थीं लेकिन ह्यून ने अंतिम समय में खुद को बेहतर साबित करते हुए यह गेम 15-13 से अपना नाम किया।
मारिन की इस सीजन में चार मैचों में यह दूसरी हार 
इसके बाद पुणे के लिए पुरुष युगल में इवानोव और चिराग शेट्टी ट्रम्प मैच खेंलेंगे इस मैच में चेन्नई के क्रिस एडकाक और सुमित रेड्डी पर जीत भी उनकी टीम को विजय तक नहीं पहुंचा पाएगा। अंतिम मुकाबले में पुणे के अजय जयराम चेन्नई के चोंग वेई फेंग का सामना करेंगे। यह मैच भी परिणाम के लिहाज से डेड रबर है। पुणे का यह पांचवां मैच है। उसे एक मैच में जीत मिली है जबकि चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उसे अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद हंटर्स के हाथों हार मिली थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में उसे अवध वारियर्स ने हराया था। पुणे ने अपने घर में खेलते हुए मुम्बई राकेटर्स को हराते हुए सीजन की पहली जीत दर्ज की थी। इसके बाद उसका सामना बेंगलुरू रैप्टर्स से हुआ था, जिसमें उसे हार मिली थी।
दूसरी ओर, चेन्नई का यह तीसरा मैच है। उसे एक मैच में हार मिली है जबकि दो मैचों में जीत नसीब हुई है। सीजन के पहले मैज में उसे हैदराबाद ने हराया था जबकि उसने अहमदाबाद को हराते हुए सीजन की पहली जीत दर्ज की थी।

Related Articles

Back to top button