सिडनी में अजिंक्य रहाणे ने पकड़ा ‘हैरतअंगेज’ कैच, टीम इंडिया ने ऐसे मनाया जश्न
मेलबर्न : सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी की वजह से 16.3 ओवर पहले ही खत्म हो गया है। भारत के पहली पारी के स्कोर (622/7 घोषित) का जवाब देने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 236 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं और वह फॉलोआन बचाने के लिये संघर्ष कर रही है। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 386 रन आगे है और चौथे दिन वह ऑस्ट्रेलिया को जल्दी आउट करने के इरादे से उतरेगा, जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को एक शानदार कैच ने सबका हीरो बना दिया है। बहरहाल, इस मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान रहाणे एक हैरतअंगेज कैच लेने के कारण चर्चा में हैं। बात ऑस्ट्रेलिया की पारी के 52वें ओवर की है। इस ओवर में रहाणे ने मोहम्मद शमी की गेंद पर मार्नस लबुशान (38) का शॉर्ट मिडविकेट पर बेहतरीन कैच लपका, यह शमी के 13वें और ऑस्ट्रेलिया की पारी के 52वें ओवर की चौथी गेंद थी. इसके बाद ना सिर्फ टीम इंडिया का जश्न देखने लायक था बल्कि कमेंटेटर भी उनकी तारीफ करने में जुट गए, जबकि देखते-देखते रहाणे ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे और उनके फैंस ने उन्हें खास अंदाज में सलाम किया।