बकौल कोहली, ‘मुझे भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया भी बेहतर टीम बनकर उभरेगी और भविष्य में शानदार प्रदर्शन करेगी। हम सभी आनंद के लिए जीतने के हकदार हैं। हम इस जीत का जश्न लंबे समय तक बनाएंगे। हमारे लड़के शारीरीक और मानसिक रूप से थके हुए हैं और अब किसी को सुबह अलार्म लगाने की जरूरत नहीं है। मैं दर्शकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। वह बेमिसाल रहे। दर्शकों ने हमें कभी महसूस नहीं होने दिया कि हम घर से बाहर खेल रहे हैं। वह भी इस जीत को महसूस करने के हकदार हैं।’