अनुपम खेर को पीएम मनमोहन सिंह बनने में लगते थे 2 घंटे, सामने आया मेकिंग वीडियो
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में बिजी है। इस फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर के बाद इस फिल्म पर काफी विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी बीच अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मेकिंग वीडियो सामने आया है। जिसमे दिखाया गया है कि अनुपम खेर कैसे पीएम मनमोहन सिंह बने है।
https://www.instagram.com/p/BsUf6daBvFQ/?utm_source=ig_web_copy_link
बताया जा रहा है कि पीएम मनमोहन सिंह बनने में अनुपम खेर को 2 घंटे लगते है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है। वीडियो में दिखाया गया है कि पहले उनकी दाढ़ी को रंगा जाता था, फिर उनकी चहरे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे मेकअप करत है। इसके बाद अनुपम के सिर पर पगड़ी बांधी जाती थी। आपको बता दें कि संजय बारू की किताब पर आधारित फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को रिलीज हो रही है।
फिल्म में संजय बारू का रोल अक्षय खन्ना कर रहे हैं। ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में राहलु गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के किरदार भी नजर आएंगे। ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से 5 करोड़ व्यू का आंकड़ा पार कर चुका है। एक तरफ जहां इस फिल्म को लेकर कई विवाद सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दर्शकों के बीच अनुपम खेर की एक्टिंग और इस ख़ास फिल्म को सराहा भी जा रहा है।