टॉप न्यूज़

सत्यमूर्ति आईजीसीएआर के नए निदेशक

‘इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च’चेन्नई। प्रतिष्ठित वैज्ञानिक एस.ए.वी. सत्यमूर्ति फास्ट ब्रीडर शोध इकाई ‘इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च’ (आईजीसीएआर) के निदेशक बनाए गए हैं। आईजीसीएआर द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, मूर्ति मंगलवार पदभार ग्रहण करेंगे। अभी वह इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन एवं रेडियोलॉजिकल सुरक्षा समूह के निदेशक हैं। मूर्ति नए पद पर पी.आर. वासुदेव राव की जगह लेंगे, जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्ति हुए। मूर्ति जवाहर लाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, काकीनाड़ा के पूर्व छात्र हैं और यहां बी.टेक में 1977 बैच के स्वर्ण पदक विजेता हैं।
भाभा परमाणु शोध केंद्र (बार्क) में उन्होंने परमाणु विज्ञान एवं इंजीनियरिंग पर एक साल का ओरिएंटेशन पाठ्यक्रम पूरा किया और अपने बैच में अव्वल रहने के कारण उन्हें होमी भाभा पुरस्कार भी मिला। इसके बाद मूर्ति ने होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान से पीएचडी की और 1978 में आईजीसीएआर से जुड़ गए।

Related Articles

Back to top button