भारतीय शास्त्रीय नृत्य सीखना चाहती हैं करीना
नई दिल्ली। अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा है कि उनकी रुचि भरतनाट्यम या कथक सीखने में है।
करीना ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं भविष्य में कथक और भरतनाट्यम में पेशेवर रूप से प्रशिक्षित होना चाहती हूं। अभी मेरी काफी प्रतिबद्धिताएं हैं, लेकिन मैं अपने बचपन के सपने पूरे करना चाहती हूं। मेरी बहन एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना है और उन्हीं से मैं प्रेरित हूं।’’ करीना का मानना है कि भारतीय महिलाएं सांस्कृतिक परिधानों में काफी सुंदर लगती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब फैशन की बात आती है तो हम पश्चिमी परिधान पहनते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि एक साधारण-सी साड़ी में भी महिलाएं बेहद सुंदर लग सकती हैं।’’ करीना क्राफ्ट्सविला मिस एथनिक प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण भी हैं और उन्होंने कहा कि उनके प्रशंसकों को उनका भारतीय अवतार काफी पसंद है। उन्हें अनारकली सूट या साड़ी पहनना पसंद है। उनका कहना है कि वह जिस परिधान में भी सहज महसूस करती हैं, उनके लिए वह फैशन बन जाता है।