ज्ञान भंडार

बिहार चुनाव की तारीख एक सप्ताह में

bihar electionनई दिल्ली : चुनाव आयोग इस सप्ताह के आखिर अथवा अगले सप्ताह की शुरुआत में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों की मानें तो अगर इस सप्ताह चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ तो अगले सप्ताह के शुरू में हो सकता है। पहली अधिसूचना के ऐलान के दिन से चुनाव आयोग आमतौर पर तीन सप्ताह का अंतराल रख सकता है। परंतु यह अंतराल चार सप्ताह का भी हो सकता है। कितने चरण में चुनाव होंगे, इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बहुत कुछ केंद्रीय बलों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 29 नवंबर को पूरा हो रहा है। राज्यसभा विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं।

Related Articles

Back to top button