ज्ञान भंडार

एक सप्ताह में आए 150 स्वाइन फ्लू के मामले

गुरुग्राम : स्वाइन फ्लू वायरस के हर साल बदलने के कारण यह फैसला लिया गया है। मरीजों को फ्लू के लिए अब जिला नागरिक अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि अब उन्हें जिले में स्वाइन फ्लू की दवाइयां सभी मेडिकल स्टोर से मिलेंगी। मालूम हो कि स्वाइन लू के मरीजों को पहले स्वास्थ्य विभाग के जरिए ही दवा दी जाती थी। निजी अस्पतालों के मरीजों को बीमारी की पुष्टि के बाद दवा के लिए नागरिक अस्पताल आना पड़ता था। शहर के करीब 1250 मेडिकल स्टोर से बीमारी की दवा मिल सकेगी। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल स्टोर से दवा बेचने की अनुमित दिए जाने का कारण संदिग्ध मरीजों की सं या में बढ़ोतरी होना बताया जा रहा है।

इसके अलावा स्वाइन लू का वायरस हर साल बदल जाता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल संचालकों को दवा बेचने की अनुमति दे दी है। सात दिन में 35 संदिग्ध आए सामने साइबर सिटी में अभी तक 150 से अधिक स्वाइन लू संदिग्ध सामने आ चुके हैं। पिछले सात दिनों में करीब 35 संदिग्धों की पहचान की गई है। यानी हर रोज पांच संदिग्ध सामने आ रहे हैं। वहीं निजी अस्पताल की तरफ से एक व्यक्ति में स्वाइन लू की पुष्टि की गई है। ड्रग कंट्रोलर अमनदीप चौहान के अनुसार स्वाइन लू की दवा मेडिकल स्टोर से मिल सकेगी। मेडिकल स्टोर संचालकों को इसके लिए लाइसेंस लेने की जरुरत नहीं होगी। बीमारी का वायरस हर साल बदलने के कारण फैसला किया गया है।

Related Articles

Back to top button