स्पोर्ट्स
पाक बल्लेबाज ‘टीम के बजाय सिर्फ अपनी जगह बचाने के लिए खेलते हैं’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मौजूदा दक्षिण अफ्रीका अब तक बहुत खराब रहा है। मौजूदा टेस्ट सीरीज में पांच मौकों पर मेहमान टीम 200 रन के अंदर ऑलआउट हुई। पाकिस्तान के बल्लेबाज पूरी सीरीज में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं दिखा सके। बाबर आजम और शान मसूद को किनारे किया जाए तो शेष बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरती दिखी।
सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम मौजूदा सीरीज में 0-2 से पीछे है और उस पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 7 विकेट की दरकार है। यह लगातार दूसरा मौका होगा जब पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों उसके घर में क्लीन स्वीप झेलनी पड़े। इससे पहले मिस्बाह उल हक की कप्तानी में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ हुआ था।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया नतिनि ने कहा है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज एक इकाई बनकर प्रदर्शन नहीं करते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज टीम के लिए बल्कि अपनी जगह सुरक्षित रखने पर ध्यान देते हैं। मौजूदा सीरीज में एक भी पाक बल्लेबाज ने शतक नहीं जमाया है। केप टाउन में असद शफीक जरूर शतक के नजदीक पहुंचे। उन्होंने 88 रन की पारी खेली।
मखाया नतिनि ने कहा, ‘पाकिस्तान के बल्लेबाज टीम के बजाय अपने लिए खेलते हैं। उन्हें पता है कि अगर अर्धशतक जमाया तो अगले मैच में खेलने का मौका मिलेगा। उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जाएगा क्योंकि उन्होंने अर्धशतक जमाया है। पाक बल्लेबाज यह नहीं सोचते कि टीम को आगे कैसे लेकर जाना है।’
पिछले दो सालों में अर्धशतक को शतक में तब्दील करने के मामले में पाकिस्तान सबसे पीछे है। बांग्लादेश की औसत भी पाक से बेहतर है। टीम इंडिया इस मामले में शीर्ष पर है, जिसका कनवर्जन रेट 38 प्रतिशत है। पाकिस्तान की टीम इस समय आईसीसी रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज है। उसका श्रीलंका से सिर्फ एक रेटिंग अंक ज्यादा है, जो सातवें स्थान पर बनी हुई है।