टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

ईशांत शर्मा ने अपनी सफलता श्रेय इस चीज को दिया

बर्मिंघम । टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी का श्रेय काउंटी क्रिकेट खोलने को दिया है।  ईशांत ने इस साल की शुरुआत में ही काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू में ससेक्स की ओर से चार मैच खेले थे। इस दौरान इस तेज गेंदबाज ने  15 विकेट लेने के अलावा एक अर्धशतक भी लगाया था।

इशांत शर्मा

ईशांत ने कहा, ‘‘काउंटी क्रिकेट में खेलने से मुझे काफी सहायता मिली। मैं आईपीएल में नहीं शामिल किये जाने से थोड़ा निराश था पर अब मुझे लगता है कि जो भी होता है अच्छे के लिये होता है। मैं ससेक्स के लिए खेला था और ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करना अच्छा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी चीज यह थी कि मैंने कई ओवर गेंदबाजी की थी। मैंने ससेक्स के लिए चार मैच खेले और इसमें कुछ एकदिवसीय मैच भी और इस दौरान तकरीबन 250 ओवर गेंदबाजी की।’’ईशांत ने कहा, ‘‘अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में अच्छा महसूस होता है और विदेश दौरे पर एक पारी में विशेषकर दूसरी पारी में पांच विकेट लेना शानदार अनुभव है।’’

 

Related Articles

Back to top button