जीवनशैली

इस एक सब्जी को खाने से मिल जाएगी गजब की ताकत

भागमभाग वाली लाइफस्टाइल में ज्यादातर लोग खान-पान का ध्यान नहीं रख पाते हैं. ऐसे में उनमें शारीरिक कमजोरी के साथ शरीर को मिलने वाले जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं. इस चीज से उबरने के लिए लोग फिर तरह-तरह की गोली दवाइयों का सहारा लेते हैं. ऐसी समस्या मैरिड कपल के साथ ज्यादा होती है. जबकि घर में मौजूद कई चीजों से शारीरिक ताकत बढ़ाई जा सकती है.

इस एक सब्जी को खाने से मिल जाएगी गजब की ताकतकिचन में मौजूद सूखे मेवे और अनार पुरुषों की ताकत बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं, लेकिन एक ऐसी सब्जी भी है जो किसी दवा से कम नहीं है. इस सब्जी का नाम सहजन (ड्रमस्टिक) है. इसे कई जगह मुनगा और सूरजने की फली भी कहा जाता है.

सहजन से बनी चीजें खाने से सर्दी-जुकाम, खांसी और गले की खराश में फायदेमंद माना जाता है. जिन लोगों की छाती में बलगम जमता है, उन्हें इस सब्जी का सेवन जरूर करना चाहिए.

इतना ही नहीं इसमें मौजूद सत्व या रस अगर शरीर में पहुंच जाए तो वह सेहत के लिए काफी फायदे का माना जाता है. इसे पानी में उबालकर पीने से पुरुषों की ताकत में इजाफा होता है.

सहजन में विटामिन सी, कैरोटीन, प्रोटीन के साथ कई दूसरे तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. यहव मैग्नीज, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फाइबर से भरपूर होता है जो शरीर के पूर्ण विकास के लिए जरूरी पोषक तत्व माने गए हैं.

ये हैं सहजन खाने के लाजवाब फायदे

– ऐसा माना जाता है कि सब्जी, सूप या किसी भी रूप में सहजन खाने से सेक्सुअल हेल्थ बेहतर होती है. यह महिला और पुरुषों, दोनों के लिए फायदेमंद होता है.

– सहजन एंटी-बैक्टीरियल गुणों की वजह से मौसमी बीमारियों से बचाता है.

– सहजन में पाए जाने वाला विटामिन सी इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है.

– सहजन का सूप पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है.

– ड्रमस्टिक में मौजूद फाइबर्स से कब्ज की परेशानी नहीं होती है.

– जिन लोगों को अस्थमा की शिकायत होती है, उन्हें सहजन का सूप पीना चाहिए.

– ऐसा कहा जाता है कि ड्रमस्टिक की करी या उबला पानी पीने से खून तेजी से साफ होता है.

– शुगर पेशंट अगर रोजाना सहजन का सेवन करें तो उनकी शुगर कंट्रोल हो सकती है.

 

Related Articles

Back to top button