एंडरसन का बड़ा कारनामा, टेस्ट में इस दिग्गज के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे
James Anderson equals Ian Botham record 27th five wicket haul: जेम्स एंडरसन ने 27वीं बार पारी में पांच या अधिक विकेट लेने का कारनामा किया जिससे इंग्लैंड ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज को पहली पारी में 289 रन पर आउट किया. इंग्लैंड ने इसके जवाब में लंच तक एक विकेट पर 30 रन बनाए थे.
वेस्टइंडीज ने पहले दिन के आखिर में चार विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिये थे, जिससे उसका स्कोर आठ विकेट पर 264 रन हो गया था. एंडरसन ने अलजारी जोसेफ को तीसरी स्लिप में जोस बटलर के हाथों कैच कराया. जोसेफ ने खाता नहीं खोला, लेकिन उन्होंने लगभग एक घंटे तक शिमरोन हेटमेयर का अच्छा साथ दिया. इससे हेटमेयर कल के स्कोर में 35 रन जोड़ने में सफल रहे.
एंडरसन ने इस विकेट से इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक पारियों में पांच या अधिक विकेट लेने के इयान बॉथम के रिकॉर्ड की बराबरी की. इंग्लैंड के वेस्टइंडीज के पिछले दौरे में एंडरसन ने बॉथम के 383 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था. एंडरसन ने 46 रन देकर पांच विकेट लिए और उनके नाम पर अब कुल 570 विकेट दर्ज हो गए हैं. बेन स्टोक्स (59 रन देकर चार विकेट) ने हेटमेयर को आउट करके वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया.
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने लंच से ठीक पहले कीटोन जेनिंग्स (17) को आउट किया. लंच के समय रोरी बर्न्स और जॉनी बेयरस्टॉ दोनों दो-दो रन पर खेल रहे थे.