26 जनवरी पर इंडियन नेवी ने बढाया देश का मान, एक दिन पहले 8 हजार फीट पर लहराया तिरंगा
26 जनवरी यानि कल पूरे भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. वहीं भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल दिल्ली के लाल किले पर ध्वजारोहण करेंगे.वहीं भारत की तीनों सेनाओं के जवान अपौचारिक परेड में शामिल होंगे और राष्ट्रपति शहीद जवानों को सम्मानित भी करेंगे. वहीं 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय नौसेना के जवानों ने वीरता का प्रदर्शन करते हुए धरती से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहाकर देश का मान बढ़ाया है. यह साहसिक नामे को जांबाजों ने आगरा स्थित पैरा ड्रॉपिंग जोन मलपुरा में किया है. इस साहसिक कारनामे का वीडियो इंडियन एयरफोर्स ने अपनी ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया है.
देखिये वीडियो
On the occasion of #RepublicDay2019 IAF Skydive team #Akashganga, members made a National record in the field of Canopy Relative Work (CRW) by making CRW Handplane (H/P) formation along with the Indian flag measuring 20×30 feet.
Details: https://t.co/9fdPuynEOR@DefenceMinIndia pic.twitter.com/W0W5oDqqy1— Indian Air Force (@IAF_MCC) January 25, 2019
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आसमान में 8000 फीट ऊंचा से वायुसेना की आकाशगंगा टीम के दो स्काई डाइवर विमान से कूदते हैं.स्काईडाइवर का पैराशूट खुल जाता है. हवा में दोनों स्काई डाइवर एक दूसरे के नजदीक आते हैं.आठ हजार फुट ऊंचाई पर दोनों स्काईडाइवर 20*30 फीट के तिरंगे के दोनों सिरों को पकड़ते हैं. वायुसेना के इन जवानों ने जमीन से हजारों फीट ऊपर जब आसमान में तिरंगा फहराया तो अद्भुत नजारा दिखाई देता है.इन क्षणों को कैमरे में कैद किया गया है.