टीम इंडिया शनिवार को माउंट मॉनगनुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वन-डे में अपना विजयी क्रम बरकरार रखने के इरादे से मैदान संभालेगी। मेहमान टीम विश्वास से भरी हुई है क्योंकि उसने पहले वन-डे में एकतरफा जीत दर्ज की।
बहरहाल, टीम इंडिया दूसरे वन-डे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान संभाल सकती है। कप्तान कोहली दूसरे वन-डे में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। चलिए देखते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ किन 11 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता हैः
ओपनर्स- रोहित शर्मा और शिखर धवन
दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज की जोड़ी किसी भी गेंदबाजी क्रम के लिए सिरदर्द साबित होती हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन का दूसरे वन-डे में खेलना लगभग तय है। धवन ने पिछले मैच में नाबाद 75 रन की पारी खेली और फॉर्म में वापसी की। रोहित शर्मा भी दूसरे वन-डे में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
मिडिल ऑर्डर – विराट कोहली, अंबाती रायुडू और एमएस धोनी
शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली ब्रेक पर जाने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सौ प्रतिशत प्रदर्शन करना चाहेंगे। वह शनिवार को दूसरे वन-डे में शानदार पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स तोड़ना चाहेंगे।
फिर रायुडू का खेलना लगभग तय है। नपियर में हालांकि, रायुडू उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन टीम प्रबंधन उन पर दोबारा भरोसा जता सकता है। एमएस धोनी को नेपियर में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाने का मौका नहीं मिला, लेकिन वह शानदार फॉर्म में है और एक बार फिर उनसे मैच फिनिश करने की उम्मीद की सकती है।
ऑलराउंडर्स – केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार
केदार जाधव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वन-डे में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया और वह इसे न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वन-डे में भी जारी रखना चाहेंगे। विराट कोहली के लिए जाधव के रूप में एक अच्छा ऑलराउंडर उभरकर सामने आया है, जो समय पर विकेट निकालकर देता है और मौका पड़ने पर मैच खत्म करके देता है।
भुवनेश्वर कुमार भी अपनी लय में लौट चुके हैं। वह टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक तो हैं ही, इसके अलावा वह बल्लेबाजी में भी अपना जौहर दखाने में पीछे नहीं रहते। उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल रहना कंफर्म नजर आ रहा है।
स्पिनर्स – कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले गए पहले वन-डे में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। इनका दूसरे वन-डे में खेलना तय माना जा रहा है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज चाइनामैन के सामने संघर्ष करते दिखे और दूसरे वन-डे में वह इसी तरह का प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।
युजवेंद्र चहल ने भी नेपियर में दो विकेट चटकाए। हालांकि, वह थोड़ा खर्चीले साबित हुए। चहल ने टॉम लैथम और रॉस टेलर के महत्वपूर्ण विकेट लिए। वह एक बार फिर मेजबान टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करना चाहेंगे। कप्तान विराट के लिए इस स्पिन जोड़ी को बाहर करना आसान नहीं होगा।
तेज गेंदबाज – खलील अहमद और मोहम्मद शमी
युवा तेज गेंदबाज के लिए माउंट मॉनगनुई में अपनी जगह स्थापित करने का शानदार मौका बन सकता है क्योंकि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद हैं। खलील को ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह शामिल किया जा सकता है। विजय को दो मौके मिले, लेकिन वे अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हुए। ऐसे में उनकी जगह खलील अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
मोहम्मद शमी ने नेपियर में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कीवी ओपनर्स को क्लीन बोल्ड किया और मैच में कुल तीन विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के लिए शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन किया था और वह एक बार फिर टीम इंडिया के गो टू बॉलर बनना चाहेंगे।