स्पोर्ट्स

IND vs NZ: हार्दिक पंड्या आते ही न्यूजीलैंड के खिलाफ किया ये कमाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जिन्होंने वापसी करते हुए अपने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है. हार्दिक पंड्या को टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद निलंबित कर दिया गया था और उन्हें केएल राहुल के साथ पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे से स्वदेश लौटना पड़ा था. हार्दिक पंड्या ने इस मैच में अपने 10 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 45 रन देकर 2 विकेट झटके. पंड्या का बॉलिंग इकॉनमी रेट 4.50 का रहा. इसके अलावा पंड्या ने मैच में युजवेंद्र चहल की गेंद पर बेहतरीन कैच लपका.

IND vs NZ: हार्दिक पंड्या आते ही न्यूजीलैंड के खिलाफ किया ये कमालन्यूजीलैंड की पारी के 40वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने हेनरी निकोल्स को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करा दिया और कीवियों को पांचवां झटका दे दिया. हेनरी निकोल्स 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद पंड्या ने मिशेल सेंटनर को भी विकेट के पीछे कार्तिक के हाथों कैच आउट करा कर न्यूजीलैंड को छठा झटका दे दिया. सेंटनर 3 रन बनाकर लौटे.

पंड्या ने फील्डिंग में भी अपना जलवा दिखाया और न्यूजीलैंड की पारी के 17वें ओवर में कप्तान केन विलियमसन का बेहतरीन कैच लपक लिया. 17वें ओवर में चहल की गेंद को विलियमसन ने खेला और पंड्या ने हवा में उछलकर उसे कैच कर लिया. पंड्या के कैच की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. इस तरह पंड्या ने फील्डिंग और गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेरा है.

 

आपको बता दे कि नेपियर में कीवी टीम को 8 विकेट से हार मिली तो माउंट माउंगानुई में उन्हें 90 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारत अगर कल जीत के साथ 3-0 की विजयी बढ़त हासिल कर लेता है तो यह 2014 में न्यूजीलैंड में हुई सीमित ओवरों की सीरीज में हार का बदला होगा जब टीम इंडिया ने सीरीज 0-4 से गंवाई थी.

Related Articles

Back to top button