दिल्लीराष्ट्रीय

अभिभावकों से बोले अरविंद केजरीवाल- बच्चों से प्यार करते हो तो मोदीजी को वोट मत देना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभिभावकों से कहा है कि अगर वे अपने बच्चों से प्यार करते हैं तो वो AAP को वोट दें, मोदीजी को नहीं।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को स्कूली छात्रों और अभिभावकों को संबोधित किया। उनके भाषण को कम से कम शहर के 700 स्कूलों में लाइव-स्ट्रीम किया गया था। इस दौरान केजरीवाल ने आगामी लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की और माता-पिता से ‘देशभक्ति’ और ‘मोदीभक्ति’ के बीच में से चुनाव करने को कहा। केजरीवाल ने कहा, ‘मोदीभक्त कभी देश भक्त नहीं हो सकता और देशभक्त कभी मोदी भक्त नहीं हो सकता। अब समय आ गया है- आपको तय करना होगा कि आप देशभक्त हो या मोदीभक्त?’

केजरीवाल ने कहा, ‘यदि आप ऐसे लोगों से पूछते हैं कि वे किसे वोट देंगे हैं, तो वे कहते हैं कि मोदीजी। यदि आप उनसे पूछते हैं कि क्यों, तो वे कहते हैं, कि वे मोदीजी से प्यार करते हैं। अब तय करें कि आप अपने बच्चों से प्यार करते हैं या मोदीजी से। यदि आप अपने बच्चों से प्यार करते हैं, तो उन लोगों के लिए वोट करें जो आपके बच्चों के लिए काम कर रहे हैं। और यदि आप अपने बच्चों से प्यार नहीं करते हैं, तो मोदीजी को वोट दें…मोदी ने आपके लिए एक भी स्कूल नहीं बनाया है। आप या तो देशभक्ति कर सकते हैं या मोदीभक्ति। यह दोनों करना संभव नहीं है।’

वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘किसी ने मुझसे कहा था कि वे चुनावों में मोदी को वोट देंगे… क्योंकि वो अच्छे लगते हैं… मैंने उनसे कहा कि अगर आप अपने बच्चों से प्यार करते हैं, तो उनके लिए वोट करें जो उनके लिए स्कूल बना रहे हैं। इसलिए मैं सभी माता-पिता को बता रहा हूं, और सभी बच्चे घर जाने के बाद अपने माता-पिता से पूछना कि वे आपसे प्यार करते हैं या नहीं। यदि वे कहते हैं कि वे आपसे प्यार करते हैं, तो उन्हें बताएं कि जो हमारे लिए स्कूल बनवा रहे हैं, उन्हें वोट दें।

‘ केजरीवाल और सिसोदिया सोमवार को लगभग 250 दिल्ली सरकारी स्कूलों में 11,000 नए कक्षाओं के निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के सर्वोदय कन्या विद्यालय में बोल रहे थे। इस मौके पर सीएम ने कहा, ‘मोदी सरकार ने दिल्ली में स्कूल बनने से रोके। लड़ झगड़ के चार साल बाद आज 11,000 कमरे बनने शुरू हुए। आपको सोचना है कि आप अपने बच्चों से प्यार करते हो या मोदी जी से। बच्चों से प्यार करते हो तो AAP को वोट देना। मोदी जी को वोट दोगे तो वो फिर से आपके बच्चों के स्कूल बनने से रोकेंगे।’

Related Articles

Back to top button